
नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण में कमी आने से विमानों में सीटों की बुकिंग के नियम से सख्ती घटाई जा रही है। 18 अक्टूबर से पूरी क्षमता के अनुसार विमानों में सीटों की बुकिंग हो सकेगी। हाल के दिनों में विमानों में बुकिंग की डिमांड बढ़ी है। पटना एयरपोर्ट निदेशक भूपेश नेगी ने बताया कि संक्रमण कम होते ही कोरोना काल के दौरान लगाई गईं कुछ पाबंदियों में ढील दी गई है। दशहरा के बाद 18 अक्टूबर से विमानन कंपनियां पहले की तरह सभी सीटों की बुकिंग कर सकेंगी। विमानन कंपनियां पहले की तरह विमानों में यात्रियों को भोजन-नाश्ता उपलब्ध करा सकती हैं। विमानन कंपनियों के लिये मंगलवार को निर्देश जारी हुआ है। हालांकि अब भी कोरोना गाइडलाइन के तहत अलग-अलग राज्यों में हवाई यात्रा से पहले जांच के नियम यात्रियों पर प्रभावी रहेंगे। वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके यात्रियों को कई राज्यों में राहत दी जा रही है। जहां संक्रमण फैल रहा है वहां यात्रियों के लिए यात्रा के अलग नियम हैं। वहां हवाई यात्रा से पहले आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है।