YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 भारत में जल्द वैक्सीनेशन का आंकड़ा होगा 100 करोड़ पार

 भारत में जल्द वैक्सीनेशन का आंकड़ा होगा 100 करोड़ पार

नई दिल्ली । भारत में इस महीने कोरोना वैक्सीन की कुल क्षमता बढ़कर 28 करोड़ तक पहुंच जाएगी। सरकारी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। इनमें से 22 करोड़ वैक्सीन जहां कोविशील्ड होगी तो वहीं छह करोड़ कोवैक्सीन की डोज होगी। सूत्रों ने यह भी बताया कि इस बीच जायकोव-डी वैक्सीन भी बाजार में आने के लिए तैयार है। इससे पहले सूत्रों ने यह जानकारी दी थी कि जायडस कैडिला की नीडल फ्री कोरोना वायरस वैक्सीन जायकोव-डी  अक्टूबर के शुरुआती हफ्ते में ही उपलब्ध हो जाएगी। भारतीय दवा नियामक ने जायडस कैडिला की कोविड वैक्सीन को इसी साल 20 अगस्त को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। बता दें कि जायकोव-डी कोदुनिया की पहली प्लाजमिड डीएनए कोरोना वैक्सीन है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार शाम तक देश में कोरोना टीके की 96 करोड़ खुराकें दी जा चुकी थीं। मौजूदा रफ्तार से टीकाकरण जारी रहा तो देश में अगले कुछ ही दिनों के अंदर यह आंकड़ा 100 करोड़ तक पहुंच जाएगा। 
 

Related Posts