YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

केन्द्रीय वित्तमंत्री ने कहा, लखीमपुर खीरी जैसी घटनाएं और भी होती हैं, लेकिन उन्हें उठाया नहीं जाता 

केन्द्रीय वित्तमंत्री ने कहा, लखीमपुर खीरी जैसी घटनाएं और भी होती हैं, लेकिन उन्हें उठाया नहीं जाता 

वाशिंगटन। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लखीमपुर खीरी हिंसा को ‘पूरी तरह निंदनीय बताकर कहा कि भारत के अन्य हिस्सों में भी इसतरह घटनाएं होती हैं, लेकिन उन्हें उसी समय उठाया जाना चाहिए, जब वे घटित हुई हों, न कि उन्हें तब उठाया जाए, तब किसी राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के कारण कुछ लोगों को उन्हें उठाना अनुकूल लगता हो।अमेरिकी यात्रा पर पहुंचीं सीतारमण ने लखीमपुर खीरी में चार किसानों की मौत और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की। सीतारमण से पूछा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वरिष्ठ मंत्रियों की तरफ से इस पर कुछ क्यों नहीं कहा गया और जब भी कोई ऐसी बातों के बारे में पूछता है,तब हमेशा ‘बचाव वाली प्रतिक्रिया’ क्यों दी जाती है।इस पर उन्होंने कहा, ‘नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है….अच्छा है कि आपने ऐसी घटना उठाई, जो पूरी तरह से निंदनीय है और हम में से हर कोई यह कह रहा है।इसी तरह दूसरी जगहों पर हो रही घटनाएं मेरी चिंता का कारण हैं। 
सीतारमण ने कहा, भारत में इस तरह के मामले देश के बहुत से अलग-अलग हिस्सों में समान रूप से हो रहे हैं। मैं चाहती हूं कि आप और डॉ.अमर्त्य सेन सहित कई अन्य लोग, जो भारत को जानते हैं, वे जब कभी ऐसी घटना होती है,उस हर बार उठाएं।इस प्रकार की घटना को मात्र उस समय नहीं उठाया जाए, जब इन्हें उठाना हमारे लिए इसलिए अनुकूल है, क्योंकि यह एक राज्य में हुई, जहां भाजपा सत्ता में है, जिसमें मेरे एक कैबिनेट सहयोगी का बेटा शायद मुश्किल में है।उन्होंने कहा कि घटना के पीछे किसका हाथ है, यह पता लगाने के लिए पूर्ण जांच की जाएगी।उन्होंने कहा, ‘और यह मेरी पार्टी या मेरे प्रधानमंत्री के बचाव के बारे में नहीं है।यह भारत के बचाव के बारे में है। मैं भारत के लिए बात करूंगी, मैं गरीबों के लिए न्याय की बात करूंगी।मेरा उपहास नहीं किया जाएगा और अगर मजाक उड़ाया जाएगा, तब मैं खड़ी होकर अपने बचाव में कहूंगी कि ‘क्षमा करें, चलिए तथ्यों पर बात करते हैं। आपके लिए यही मेरा जवाब है। 

Related Posts