YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

एनएसजी सुरक्षा के साथ अंडमान एंड निकोबार के दो दिवसीय दौरे पर पहली बार जाएंगे गृहमंत्री शाह

एनएसजी सुरक्षा के साथ अंडमान एंड निकोबार के दो दिवसीय दौरे पर पहली बार जाएंगे गृहमंत्री शाह

नई दिल्ली । देश के गृहमंत्री अमित शाह इस हफ्ते के आखिर में दो दिनों के दौरे पर अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह पहुंचेंगे। विशेष बात यह है कि ऐसा पहली बार होगा जब शाह को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानि एनएसजी की सुरक्षा दी जाएगी। उच्च प्रशिक्षित एनएसजी कमांडो की टीम गृहमंत्री को फुल-प्रूफ सुरक्षा देगी। इसके अलावा उनके साथ सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) भी मौजूद रहेगी। दो दिनों की यात्रा के दौरान शाह कई ऐतिहासिक जगहों पर जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, गृहमंत्री को सुरक्षा देने के लिए एनएसजी को बुलाया गया है। कहा जा रहा है कि यह फैसला पानी से घिरे हुए इलाके को देखते हुए लिया गया है।
आमतौर पर गृहमंत्री को एडवांस सिक्योरिटी लिएजोन (एएसएल) के साथ श्रेणी की सबसे अच्छी, जेड प्लस सिक्योरिटी मिलती है। जेड प्लस में करीब दो दर्जन सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं, जो उच्च पद पर बैठे व्यक्ति को नियमित सुरक्षा के अलावा भी कवर देते हैं। व्यक्ति को एक बुलेट प्रूफ कार मिलती है और एक वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा को संभालता है। वहीं, एएसएल एक अतिरिक्त सुरक्षा प्रक्रिया है, जिसके तहत टीम गणमान्य व्यक्ति के दौरे से 48 घंटे पहले ही मौके पर पहुंच जाती है और सुरक्षा के इंतजाम करती है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है कि गृहमंत्री को ज्यादा सुरक्षा दी जाएगी। यह पहली बार होगा, जब उन्हें यात्रा के दौरान इतना कवर मिल रहा है।’ वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी, ‘एक टीम मौके पर पहले ही पहुंच जाएगी। एनएसजी कमांडोज की टीम पूरी तरह प्रशिक्षित है और किसी भी हालात का आसानी से सामना कर सकती है। वे मंत्री के मौजूदा सुरक्षा दल और स्थानीय पुलिस सुरक्षा के साथ काम करेंगे।’ गुरुवार को गोवा यात्रा के अलावा आने वाले दिनों में शाह उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर भी जाएंगे। घाटी में मौजूदा हालात के मद्देनजर सुरक्षाबल जम्मू-कश्मीर में भी हालात का जायजा ले रहे हैं, जहां गृहमंत्री कई जगहों का दौरा करेंगे।
 

Related Posts