YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पाक ने किया भारतीय पनडुब्बी के अपनी सीमा में घुसने का दावा, उसी के सबूतों ने खोली उसकी पोल 

पाक ने किया भारतीय पनडुब्बी के अपनी सीमा में घुसने का दावा, उसी के सबूतों ने खोली उसकी पोल 

इस्‍लामाबाद । पाकिस्‍तान की नौसेना ने दावा किया कि उसने भारतीय पनडुब्‍बी को पाकिस्‍तानी समुद्री सीमा में घुसने से रोक दिया। पाकिस्‍तान के इस दावे की उसी के कथित सबूतों से भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने हवा निकाल दी है। सैटलाइट नक्‍शे से भी साफ हो गया है कि यह कथित भारतीय पनडुब्‍बी पाकिस्‍तान की अंतरराष्‍ट्रीय जलसीमा में नहीं थी। 
पाकिस्‍तानी पोल खुलने के बाद भी पाकिस्तान भारत को शांति का दुश्‍मन बता रहा है। पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद युसूफ ने ट्वीट करके कहा, कोई गलती न करें। आज भारत क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए खतरा है। हमने यह बार-बार दिखा दिया है कि यदि हमारे संकल्‍प की परीक्षा ली गई, तो किसी भी आक्रामक कार्रवाई का करारा जवाब दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि आज हमने यह खुलासा किया है कि पाकिस्‍तान की पेशेवर नौसेना ने भारतीय पनडुब्‍बी को हमारी जलसीमा में घुसने से रोक दिया।
मोइद ने दावा किया कि यह ऐसी पहली घटना नहीं है और यह भारत सरकार की सैन्‍यवादी' सोच को दर्शाता है। पाकिस्‍तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने कहा भारत भूल गया है कि पाकिस्‍तान की नौसेना हमेशा अलर्ट रहती है और निगरानी करती रहती है। दुनिया को भारत के पाकिस्‍तान के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई पर ध्‍यान देना चाहिए। यही नहीं पाकिस्‍तानी नौसेना के इस झूठ पर देश के कई नेता बधाई देने लगे। पाकिस्‍तानी नौसेना के इस झूठ का अब दुनियाभर को पता चल गया है। पाकिस्तानी सेना के प्रॉपगैंडा विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसने उसके इस झूठे दावे की पोल खोलकर रख दी है। 
पाकिस्तानी नौसेना के वीडियो में नीचे जीपीएस कोआर्डिनेट दिखाई दे रहे हैं। इसके आधार पर भारतीय नौसेना के पूर्व प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने भारत के पनडुब्बी की वास्तविक स्थिति को बताया है। इस कोआर्डिनेट से पता चल रहा है कि वीडियो शूट करते समय यह पनडुब्बी अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में थी। ऐसे में पाकिस्तान का दावा झूठा साबित हो रहा है। कैप्टन डीके शर्मा ने कहा मकरान तट से 200 समुद्री मील अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में संचालित पनडुब्बियों को कब से रोका गया है और कैसे? दूसरी बात, अरब सागर में कोई भी पनडुब्बी जरूरी नहीं कि भारतीय पनडुब्बी ही हो। शर्मा ने कहा पाक सेना ने कुछ साल पहले भी ऐसा ही दावा किया था।  

Related Posts