YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

श्रद्धा व आकर्षण का केन्द्र बनने जा रहा है कुशीनगर-मोदी कुशीनगर में अर्न्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन सम्पन्न, 

 श्रद्धा व आकर्षण का केन्द्र बनने जा रहा है कुशीनगर-मोदी  कुशीनगर में अर्न्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन सम्पन्न, 

कुशीनगर । कुशीनगर का विकास युपी सरकार व केन्द्र सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होने बुद्ध की जन्म स्थली लुम्बनी, सारनाथ, बोधगया सहित बुद्ध से जूड़े सभी स्थलों का उल्लेख करते हुए कहा कि वैसे तो यह क्षेत्र केवल भारत के ही बौद्ध अनुयायियों के लिए नही बल्कि श्रीलंका, थाईलेण्ड, सिंगापुर, लाओस, कम्बोडिया, जपान, कोरिया जैसे अनेको देशों के नागरिको के लिए एक बहुत बड़ा श्रद्धा व आकर्षण का केन्द्र बनने जा रहा है। भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानो को विकसित करने के लिए, वेहतर कनेक्टिविटी व श्रद्धालुओ की सुविधा के निमार्ण को भारत द्वारा आज विषेश ध्यान दिया जहा रहा है।
 
उक्त बातें कुशीनगर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगो सम्बाधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कही। उन्होने कहा कि कुशीनगर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट दशको की आशाओं का परिणाम है। मेरी खुशी आज दोहरी है। आध्यात्मिक यात्रा के जिज्ञाषु के रूप में मन में सन्तोष का भाव है, और पूर्वांचल क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में एक कमिटमेन्ट को पूरा होने की घड़ी भी है। कुशीनगर के लोगो को ही नही पूरे भारत और यहां आने वाले दुनिया के सभी बौद्ध अनुयायियो को कुशीनगर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बधाई। 

उन्होने कहा कि कुशीनगर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट सिर्फ एयर कनेक्टिवीटी का माध्यम नही बनेगा बल्कि इसके बनने से किसान हो पशुपालक हो, दुकानदार हो श्रमिक हो, उद्वमी हो सभी को इसका लाभ मिलता ही है। इससे व्यापार का पूरा इको सिस्टम विकसित होगा। इससे इस क्षेत्र के युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर सृजित होगें। उन्होने कहा कि पर्यटन का कोई भी क्षेत्र हो आस्था के लिए, आनन्द के लिए, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। श्री मोदी ने कहा कि रेल, रोड, एयर वेज, वाटर वेज, के इन्फा्रस्ट्रचर के साथ साथ होटल, इन्टरनेट, सफाई भी जरूरी है। टुरिज्म बढ़ाने के लिए इन पर एक साथ काम करने की जरूरत है। आज 21 सदी का भारत इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। भारत एक बैक्सिनेटड कन्ट्री है। यहॉ आने वाले लोग भी सुरक्षित है। उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से अधिक नए रूट्स को स्वीकृति दी जा चुकी है, इनमें से 350 से अधिक पर हवाई सेवा शुरू भी हो चुकी है। 50 से अधिक नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे, उनको चालू किया जा चुका है। उन्होने कहा कि भारत के युवाओं को यही बेहतर ट्रेनिंग मिलेगी देश के पांच एयरपोर्ट पर 9 फ्लाइट शुरू की गई है ट्रेनिंग के लिए उद्योग से जुड़े नियमों को भी सरल किया गया है । भारत द्वारा बनाए गए ड्रोन नीति भी कृषि से लेकर स्वास्थ्य को लोगो तक पहुंचेगा जो जीवन को बदलने वाली है। वाराणसी, लखनऊ, कुशीनगर के बाद जेवर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाएगा।

बुद्ध आज भी भारत के संविधान की प्रेरणा

परिनिवार्ण मन्दिर में बौद्ध भिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा है बुद्ध आज भी भारत के संविधान की प्रेरणा हैं, बुद्ध का धम्म-चक्र भारत के तिरंगे पर विराजमान होकर हमें गति दे रहा है। आज भी भारत की संसद में कोई जाता है तो इस मंत्र पर नजर जरूर पड़ती है- ‘धर्म चक्र प्रवर्तनाय’। भगवान बुद्ध ने कहा था- “अप्प दीपो भव”। यानी, अपने दीपक स्वयं बनो। जब व्यक्ति स्वयं प्रकाशित होता है तभी वह संसार को भी प्रकाश देता है। यही भारत के लिए आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा है। यही वो प्रेरणा है जो हमें दुनिया के हर देश की प्रगति में सहभागी बनने की ताकत देती है।

चीवर दान का मिलना सौभाग्यः पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि आज एक और महत्वपूर्ण अवसर है, भगवान बुद्ध के तुषिता स्वर्ग से वापस धरती पर आने का! इसीलिए, आश्विन पूर्णिमा को आज हमारे भिक्षुगण अपने तीन महीने का ‘वर्षावास’ भी पूरा करते हैं। आज मुझे भी वर्षावास के उपरांत संघ भिक्षुओं को ‘चीवर दान’ का सौभाग्य मिला है। उन्होने कहा कि हम सभी जानते हैं कि श्रीलंका में बौद्ध धर्म का संदेश, सबसे पहले भारत से सम्राट अशोक के पुत्र महेंद्र और पुत्री संघमित्रा ले कर गए थे। माना जाता है कि आज के ही दिन ‘अर्हत महिंदा’ ने वापस आकर अपने पिता को बताया था कि श्रीलंका ने बुद्ध का संदेश कितनी ऊर्जा से अंगीकार किया है। इस समाचार ने ये विश्वास बढ़ाया था, कि बुद्ध का संदेश पूरे विश्व के लिए है, बुद्ध का धम्म मानवता के लिए है। इसके बाद प्रधानमंत्री वह गुजरात के वडनगर और अन्य स्थलों से खुदाई की गई अजंता के चित्र, बौद्ध सूत्र सुलेख और बौद्ध कलाकृतियों की प्रदर्शनी में सम्मलित हुए। इस दौरान उन्होंने कला कृतियों की तारीफ की।

हाल में एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया हैः मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश का एविएशन सेक्टर प्रोफेशनली चले, सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हाल में एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया है। ऐसा ही एक बड़ा रिफॉर्म डिफेंस एयरस्पेस को सिविल यूज के लिए खोलने से जुड़ा है। 

ई रिक्शा से किया मन्दिर परिसर का भ्रमण

एयर पोर्ट उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री सीधे तथागत की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर पहुचे । जहां प्रधानमंत्री ने मुख्यमत्री और राज्यपाल आनन्दी वेन पटेल के साथ ई रिकशा में बैठकर पूरे मन्दिर परिसर का जलायजा लिया। वही प्रधानमंत्री करीब 11ः30 मुख्य मन्दिर पहुचे जहां उन्होने पुष्पाजली अर्पित कर तथागत की लेटी प्रतिमा पर चीवर दान किया। इस अवसर पर मुख्य मन्दिर के पुजारी भदन्त ने उन्हे अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। दर्शन के पश्चात उन्होने मन्दिर प्रागण में बोधी बृद्ध का रोपण किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी वेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिन्धिया, संस्कृति पर्यटन मंत्री जी किशन रेडडी, अर्जून राममेघवाल, सांसद विजय दूबे, एवं कुशीनगर विधायक रजनी कान्त मणि मौजूद रहे। 

Related Posts