YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 नौ शहीद जवान की मौत को बदला लेने भाटाधुलियां जंगल में उतरे 3 हजार जवान 46 घंटे से चल रहा ऑपरेशन 

 नौ शहीद जवान की मौत को बदला लेने भाटाधुलियां जंगल में उतरे 3 हजार जवान 46 घंटे से चल रहा ऑपरेशन 

श्रीनगर । पुंछ में भाटाधुलियां जंगल में छिपे आतंकियों का समूल नाश के लिए सेना के 3000 से अधिक जवान दिन-रात डटे हुए हैं। जंगल के बाहरी इलाके को घेरकर जवान भीतर दाखिल होकर आगे बढ़ रहे हैं। अभी तक आतंकियों का कोई भी सुराग नहीं मिला है।लेकिन आतंकियों का सफाया किए बिना जवान लौटने वाले नहीं हैं। 46 घंटों बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। पुंछ के चमरेड़ और भाटाधुलियां के जंगल में आतंकियों की तलाश में पिछले 11 दिन से तलाशी अभियान चल रहा है। इस दौरान मुठभेड़ में सेना के नौ जवान शहीद हो चुके हैं।इसमें से पांच जवान चमरेड़ और चार भाटाधुलियां के जंगल में शहीद हुए हैं। तीन हजार से अधिक जवान जंगल के भीतर और बाहर अभियान में जुटे हैं। सभी का बस एक ही लक्ष्य है, अपने साथी जवानों की हत्या का बदला लेना। स्थानीय लोगों ने कहा कि जंगल से गोलीबारी की आवाज नहीं आ रही है, लेकिन कई जगहों से आग की लपटें और धुआं उठ रहा है। अनुमान है कि सेना के जवान जंगल के अंदर बने आतंकी ठिकानों के करीब पहुंचकर इन्हें नष्ट कर आगे बढ़ रहे हैं।
भाटाधळ्लियां के घने जंगल में भले ही अभी आतंकियों का कुछ पता नहीं चला हो,लेकिन सूत्रों का कहना है कि दो आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। सूत्रों का कहना है कि जंगल में कुछ और आतंकी भी हो सकते हैं। जंगल के अंदर जवान दाखिल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उस जगह तक नहीं पहुंच पाए हैं, जहां आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इसलिए जवान आतंकियों के उस ठिकाने तक पहुंचकर ही आखिरी कार्रवाई को अंजाम देने वाले है। इसके बाद इस आपरेशन को खत्म कर दिया जाएगा।
दिन-ब-दिन लंबे हो रहे सर्च आपरेशन को देखकर स्थानीय लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है। पिछले आठ दिनों से भिंबर गली से लेकर जड़ा वाली गली तक हाईवे को बंद रखा हुआ है।वहीं सुरक्षा बलों ने गुरुवार की दोपहर को पुंछ जिले में मेंढर के भिंबर गली इलाके में महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रतिष्ठानों के पास से एक युवक को हिरासत में लिया है। यह युवक सैन्य स्थल और आतंकी मुठभेड़ की कवरेज के लिए पहुंचे मीडिया कर्मियों के वाहनों की तस्वीरें ले रहा था। उसे मेंढर थाने में लाया गया है। उसके मोबाइल में पाकिस्तान के कई नंबर मिले हैं। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने मोबाइल को भी जब्त कर लिया है। पुलिस, सेना और खुफिया एजेंसियों की टीम युवक से पूछताछ कर रही है। सूत्रों का कहना है कि यह युवक पहले भी संदिग्ध गतिविधियों में पकड़ा जा चुका है। तब कुछ दिन हिरासत में रखने के बाद युवक को छोड़ दिया गया था।
 

Related Posts