
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने त्योहारों के मद्देनजर नागरिकों के लिए जो कोविड-19 दिशानिर्देश जारी किए हैं उनमें नागरिकों से ऑनलाइन शॉपिंग करने और यात्रा से बचने सहित कई एहतियात बरतने की अपील की गई है। गाइडलाइन में सभी राज्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि त्योहारी सीजन के दौरान कोरोना सावधानियों का सख्ती से पालन किया जाए। सरकार ने ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा देने और कुछ देशों में बढ़ रहे संक्रमण के चलते अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।