
नई दिल्ली । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर में स्थिति से निपटने के लिए भारत सरकार का एकमात्र तरीका दमन करना है।
उन्होंने ट्विटर पर आरोप लगाया, ‘कश्मीर को एक खुली जेल में बदलने के बाद भी बिपिन रावत का बयान कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि जम्मू कश्मीर में स्थिति से निपटने के लिए भारत सरकार का एकमात्र तरीका दमन करना है। यह उनके आधिकारिक कथन के भी विपरित है कि यहां सब कुछ ठीक है।'
ज्ञात रहे कि असम में शनिवार को प्रथम रविकांत सिंह स्मृति व्याख्यान में रावत ने कहा था कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर के लोग आवाजाही की स्वतंत्रता का लाभ उठाने लगे थे, लेकिन मौजूदा स्थिति की वजह से यह बाधित हो सकता है। उन्होंने स्थिति से निपटने में लोगों से सहयोग करने की अपील की।
पीडीपी प्रमुख ने कहा कि ‘सामूहिक गिरफ्तारी', ‘ इंटरनेट को निलंबित करने' और ‘नए सुरक्षा बंकर' तैयार करने जैसे ‘कड़े, कठोर और दमनकारी कदमों' के बाद अब क्या कदम उठाने बाकी रह गए हैं।