YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

समीर वानखेड़े और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा तक पहुंची जांच

समीर वानखेड़े और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा तक पहुंची जांच

मुंबई ।  क्रूज पर ड्रग्स का जितना बड़ा मामला आया उससे कही संगीन आरोप एनसीबी पर लग गए हैं और एनसीबी की जांच मे खुद एनसीबी के अधिकारी ही फंस गए है। जांच की आंच ज्वाइंट निदेशक समीर वानखेड़े से होती हुई शाहरुख खान की मैनेजर पूजा तक पहुंच गई है। फिलहाल एनसीबी के जोनल डायरेक्टर मुंबई को हटाने पर एनसीबी मुख्यालय वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाएगा। सबसे बड़ा सवाल है कि यदि इस मामले के अहम किरदार किरण गोसावी गायब ही रहा तो इस मामले की गंभीरता मुंबई एंटीलिया कांड की तरह हो जाएगी। साथ ही केंद्र को मजबूरन सीबीआई जांच के आदेश भी देने पड़ सकते हैं। इन सभी मामलों के बीच समीर वानखेड़े मंगलवार को दिल्ली पहुंच सकते हैं। क्रूज पर आया ड्रग्स का मामला और गिरफ्तार हुए अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान और फिर निशाने पर आई अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे। आर्यन खान तो जेल चले गए लेकिन अनन्या से पूछताछ लगातार जारी है। इस बड़ी कही जाने वाली जांच के बीच अचानक मामले के एक अहम गवाह प्रभाकर ने एनसीबी के अधिकारियों पर 18 करोड़ रूपये की रिश्वत लेने के आरोप लगा दिए। साथ ही एनसीबी के जांच अधिकारी ही जांच के दायरे मे आ गए और खुद एनसीबी मुख्यालय को विजिलेंस जांच के आदेश करने पड़ें। मामले की जांच अधिकारी डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह को बनाया गया है। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक इस मामले में गवाह द्वारा लगाए गए आरोपों को एनसीबी मुख्यालय ने बेहद गंभीर माना है क्योंकि गवाह ने रिश्वत के साथ साथ ब्लैंक पेपरों पर हस्ताक्षर कराए जाने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। ऐसे में कोर्ट भी इस मामले मे गंभीर रूख अपना सकता है लिहाजा एनसीबी मुख्यालय ने इस पूरे मामले की आरंभिक समीक्षा के बाद बिन्दुवार तरीके से जांच करने की रणनीति बनाई है। साथ ही मुंबई के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े को जांच से हटाए जाने को लेकर वेट एंड वाच करने को कहा है। एनसीबी सूत्रों ने बताया कि आरंभिक समीक्षा के बाद कहा गया कि इस मामले में एक तरफ मुंबई कोर्ट में खुद समीर वानखेड़े की एप्लीकेशन है तो दूसरी तरफ मामले का गवाह पुलिस स्टेशन पहुंचा हुआ है। ऐसे में मामले की पूरी समीक्षा के बाद ही समीर वानखेड़े को जांच से हटाने पर अंतिम निर्णय होगा लेकिन इस मामले में एनसीबी हेड क्वार्टर की विजिलेंस जांच जारी रहेगी।
 

Related Posts