YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कोरोना से मौत के आंकड़े फिर बढ़े, 24 घंटों में 585 मरीजों ने गवांई जान, 13,451 नए मामले

कोरोना से मौत के आंकड़े फिर बढ़े, 24 घंटों में 585 मरीजों ने गवांई जान, 13,451 नए मामले

नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण के चलते देश में मौत का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटों में 585 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 13 हजार 451 नए मामले सामने आए हैं। नए आंकड़ों को मिलाकर भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 42 लाख 15 हजार 653 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 4 लाख 55 हजार 653 मरीजों की मौत हो चुकी है। 
फिलहाल, 1 लाख 62 हजार 661 मरीजों का इलाज जारी है। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1201 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,05,051 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, कल कोविड-19 के 889 मामले सामने आए थे, जो गत वर्ष पांच मई के बाद सबसे कम आंकड़ा था। कोरोना से मरने वालों की संख्या कल की तुलना में आज 20 बढ़ गई, इस प्रकार मौत का आंकड़ा 32 पर पहुंच गया, जबकि इससे पहले दिन यह महज 12 था, जो पिछले 18 माह बाद एक दिन में सबसे कम मौतें थीं।
अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा अब 1,40,060 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के अस्पतालों से ठीक होकर 1370 मरीज निकले और इस प्रकार कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 64,38,395 हो गई है।
दिल्ली में कोरोना के 41 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं संक्रमण से किसी रोगी की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार नए मामलों के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर शहर में 14,39,671 हो गई। वहीं मृतकों की संख्या 25,091 है। एक दिन पहले संक्रमण का पता लगाने के लिए कुल 50,202 नमूनों की जांच की गई।
केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 7,163 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 482 लोगों की मौत हो गई। नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,19,952 हो गई जबकि मृतक संख्या 29,355 पर पहुंच गई।राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 482 मरीजों की मौत के मामलों में से 90 लोगों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई है जबकि 341 वैसे मृतक हैं, जिनके नाम पर्याप्त दस्तावेज की कमी की वजह से पिछले साल 18 जून तक दर्ज नहीं हो पाए थे। वहीं केंद्र के नए दिशानिर्देश और उच्चत न्यायालय के निर्देश के अनुसार अपील के आधार पर 51 लोगों की मौत के पीछे कोविड-19 को वजह माना गया।  
 

Related Posts