YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 मोदी को 'भगवान का अवतार' बताने संबंधी बयान को राजनीतिक चश्‍मे से नहीं देखा जाना चाहिए - भाजपा  

 मोदी को 'भगवान का अवतार' बताने संबंधी बयान को राजनीतिक चश्‍मे से नहीं देखा जाना चाहिए - भाजपा  

नई दिल्ली । उत्‍तरप्रदेश भाजपा  प्रवक्‍ता अनिला सिंह ने कहा है कि मंत्री उपेंद्र तिवारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'भगवान का अवतार' बताने संबंधी बयान को राजनीतिक चश्‍मे से नहीं देखा जाना चाहिए। अनिला सिंह ने बुधवार को कहा, 'मुझे लगता है कि उपेंद्र के बयानों को सियासी चश्‍मे से नहीं देखा जाना चाहिए। मेरे ख्‍याल से वे उन लोगों और महिलाओं की भावनाओं को व्‍यक्‍त कर रहे थे जिनके पास अब गैस कनेक्‍शन, घर, टायलेट, बैंक अकाउंट है और जिनके बच्‍चे अच्‍छी शिक्षा हासिल कर रहे हैं। पीएम की ओर से शुरू की गईं सैकड़ों सामाजिक योजनाओं से बहुत से लोगों को फायदा हुआ है और इनके लिए मोदीजी, भगवान की तरह हैं। यदि कोई मेरे लिए कुछ महान कार्य करता है तो वह मेरे लिए भगवान की तरह होगा लेकिन इसके मायने यह नहीं कि वे भगवान हैं..'
ज्ञात रहे कि यूपी के पंचायती राज मंत्री उपेंद्र तिवारी ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि वे साधारण इंसान नहीं हैं वे 'सर्वशक्तिमान के अवतार' हैं। तिवारी ने हरदोई में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही थी। उपेंद्र तिवारी का नाम इससे पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर 'अजीबोगरीब बयान' के लिए चर्चा में आ चुका है। मंत्रीजी ने कहा, '95 फीसदी भारतीयों को पेट्रोल की जरूरत नहीं है और सिर्फ मुट्ठीभर लोग हीचौपहिया वाहनों का उपयोग करते हैं।' 
 

Related Posts