YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कोरोना प्रकोप फिर हुआ तेज, बीते 24 घंटे में सामने आए 16156 नए मरीज, 733 ने दम तोड़ा

कोरोना प्रकोप फिर हुआ तेज, बीते 24 घंटे में सामने आए 16156 नए मरीज, 733 ने दम तोड़ा

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में घट-बढ़ लगातार जारी है कभी इसमें उछाल देखने को मिल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 16 हजार 156 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 733 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।  कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या अब 3 करोड़ 42 लाख 31 हजार 809 हो गई है।  स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 1 लाख 60 हजार 989 सक्रिय केस हैं, जबकि 3 करोड़ 36 लाख 14 हजार 434 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 56 हजार 386 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 1,04,04,99,873 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 49,09,254 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। 
केरल में बुधवार को कोविड-19 के 9,445 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,29,397 हो गई है।  सरकार ने मृतकों की संख्या में 622 मौतों को शामिल किया है, जिनकी गणना किसी कारणवश पहले नहीं हो सकी थी।  राज्य में पिछले कुछ दिनों के दौरान महामारी से 93 और मरीजों की मौत दर्ज की गई, जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कुल 29,977 संक्रमितों की जान जा चुकी है। आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 567 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,64,854 हो गई है। राज्य में महामारी से आठ और रोगियों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,364 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 437 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस प्राणघातक वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 20,45,713 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,777 हो गई है। 
कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 282 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,86,835 हो गई, जबकि 13 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,037 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 349 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,40,339 हो गई। कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,430 है। बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 142 नए मामले सामने आए और छह रोगियों की मौत हुई। 
 

Related Posts