YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

समीर वानखेड़े की शिकायतों की जांच के लिए बनी मुंबई पुलिस की टीम -आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की डील का है आरोप 

समीर वानखेड़े की शिकायतों की जांच के लिए बनी मुंबई पुलिस की टीम -आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की डील का है आरोप 

मुंबई। मुंबई क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े सवालों के घेरे में हैं। इस मामले में केस के गवाह प्रभारक सैल ने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की डील करने का आरोप लगाया है। समीर वानखेड़े के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने अब एक 4 अधिकारियों की टीम का गठन किया है। इस जांच टीम का नेतृत्व एसीपी मिलिंद खेतले करेंगे। इसके अलावा इस टीम में पुलिस इंस्पेक्टर अजय सावंत, असिस्टेन्ट पुलिस इंस्पेक्टर श्रीकांत करकर और सब इंस्पेक्टर प्रकाश गवली शामिल होंगे। यह टीम साउथ रीजन के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत के सुपरविजन में समीर वानखेड़े की शिकायत की जांच करेगी। वानखेड़े के खिलाफ मुंबई के 4 अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में शिकायत दर्ज कराई गई है।
  प्रभाकर सैल ने कैमरे के सामने अपना बयान दर्ज कराया है, जिसके बाद इस मामले की जांच तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रभाकर सैल ने अपने बयान में जिन जगहों और जिन लोगों का जिक्र किया है उन जगहों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। प्रभाकर ने जिस जगह पर पैसों के लेनदेन का दावा किया है, वहां का भी सीसीटीवी फुटेज लिया जाएगा। पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि प्रभाकर ने जो जगह बताई है वहां पर एनसीबी की टीम के सदस्‍य गए भी थे या नहीं। प्राथमिक जांच के बाद ही तय होगा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए या नहीं। गौरतलब है कि प्रभाकर सैल ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि समीर वानखेड़े के कहने पर ही किरण गोसावी ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की डिमांड की थी। इसमें से कुछ रकम का लेन-देन भी हुआ था। मुंबई क्रूज ड्रग केस मामले के बीच एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े बुधवार को मुंबई में एजेंसी की 5 सदस्यीय टीम के सामने पेश हुए। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उत्तरी क्षेत्र के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने इस बारे में जानकारी दी कि समीर वानखेड़े से पूछताछ की गई और जरूरत पड़ने पर और पूछताछ की जाएगी। एनसीबी के डीडीजी ने कहा कि जब तक उनके खिलाफ पर्याप्त जानकारी नहीं मिलती तब तक वह क्रूज पर ड्रग्स के मामले में जांच अधिकारी बने रहेंगे। समीर वानखेड़े से फिर पूछताछ होगी इस सवाल पर डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा जैसी जरूरत पड़ेगी वैसी पूछताछ करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ और डाक्यूमेंट्स पेश करने के लिए कहा गया है। सिंह ने कहा कि अगर जांच में जरूरत पड़ी तो वानखेड़े को फिर से बुलाया जाएगा। डीडीजी सिंह ने मीडिया को बताया कि पांच सदस्यीय सतर्कता टीम बुधवार सुबह मुंबई पहुंची और उसने अपनी जांच शुरू कर दी है, जिसके तहत दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित कार्यालय से कुछ दस्तावेजों और रिकॉर्डिंग को एकत्र किया गया है। सिंह वसूली के मामले की विभागीय सतर्कता जांच का नेतृत्व कर रहे हैं।
 

Related Posts