YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

समीर वानखेड़े हिंदू या मुस्लिम पूर्व पत्नी के पिता का दावा पढ़ते हैं नमाज

समीर वानखेड़े हिंदू या मुस्लिम पूर्व पत्नी के पिता का दावा पढ़ते हैं नमाज

नई दिल्ली ।एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के धर्म को लेकर छिड़ा विवाद गहराता जा रहा है और अब इसमें उनके एक्स ससुर यानी पूर्व पत्नी के पिता भी कूद पड़े हैं। एनसीबी अधिकारी की पहली पत्नी डॉक्टर शबाना कुरैशी के पिता डॉक्टर जाएद कुरैशी ने कहा है कि समीर वानखेड़े ऐसे शख्स हैं जो मुस्लिम रीति-रिवाजों का पालन करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वानखेड़े से उनकी बेटी की अरेंज मैरिज हुई थी और अगर परिवार हिंदू होता तो वह अपनी बेटी की शाद न करते। 'मेरी बेटी की शादी एक मुस्लिम परिवार में हुई थी। यह एक अरेंज मैरिज थी। हम तीन साल से बातचीत कर रहे थे। मैं तबसे ही दाऊद वानखेड़े और उनकी पत्नी को जानता था। वे भी मुस्लिम रीति-रिवाजों का पालन ही करते थे।' उन्होंने आगे कहा, 'मेरी बेटी की शादी मुस्लिम परिवार में हुई। हम हिंदू परिवार में अपनी बेटी की शादी नहीं करते। तीन साल की बातचीत के बाद मुस्लिम रीतियों के मुताबिक, हमने सगाई की और इसके 10 महीने के बाद शादी हुई। दाऊद वानखेड़े ने निकाहनामा पर साइन किया और यह ऊर्दू-अंग्रेजी दोनों में लिखा था। सब इस परिवार को मुस्लिम के तौर पर जानते हैं।
 

Related Posts