
नई दिल्ली । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश ही नहीं विदेशों में भी चरम पर है। कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी 26) में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन के ग्लासगो पहुंच चुके हैं। इटली तरह यहां भी मौजूद भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का जमकर स्वागत किया और उन्हें ‘भारत का गहना’ बताया। हाल ही में पीएम इटली की तीन दिवसीय यात्रा से लौटे हैं। रोम में एक कार्यक्रम के दौरान वे भारतीय समुदाय से रूबरू हुए थे, जहां उन्होंने लोगों से गुजराती में बात की थी। शनिवार को पीएम मोदी जैसे ही ग्लासगो पहुंचे, तो उन्होंने होटल में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से बात की। इस दौरान उन्होंने वहां एक बच्चे से भी बात की। पीएम मोदी के आगमन पर लोगों ने ‘मोदी है भारत का गहना’ गाना शुरू कर दिया। जलवायु परिवर्तन पर आयोजित 26वीं कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टी या सीओपी26 के लिए पीएम मोदी 1 और 2 नवंबर को ग्लासगो में रहेंगे। इस शिखर सम्मेलन में करीब 200 देशों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे और 2030 तक वैश्विक गैस उत्सर्जन में कटौती करने को लेकर चर्चा की जाएगी। पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
पीएम ने 1 नवंबर को ट्वीट कर जानकारी दी, ‘ग्लासगो पहुंच गया हूं। यहां सीओपी26 शिखर सम्मेलन में शामिल होऊंगा, जहां जलवायु परिवर्तन को कम करने को लेकर विश्व के अन्य नेताओं के साथ काम करने को उत्सुक हूं और इस संबंध में भारत के प्रयासों को स्पष्ट करूंगा।’ खबरों के अनुसार, रविवार को उद्घाटन के बाद सोमवार को दुनिया भर के नेता स्कॉटलैंड के सबसे बड़े शहर में जमा होंगे और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने के अपने देशों के प्रयासों को रेखांकित करेंगे। वेटिकन में रविवार की प्रार्थना सभा में पोप फ्रांसिस ने दुनिया के लोगों से यह प्रार्थना करने की अपील की कि दुनियाभर के नेता जलवायु में गर्मी बढ़ने के साथ धरती और गरीबों की पीड़ा को समझें।
बैठक में लगभग 200 देशों के वार्ताकार 2015 के पेरिस जलवायु समझौते के बाद से लंबित मुद्दों पर चर्चा करेंगे, और इस सदी में वैश्विक तापमान को 1. 5 डिग्री सेल्सियस (2.7 फ़ारेनहाइट) से अधिक होने से रोकने के प्रयासों को तेज करने के तरीके खोजेंगे।