
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गरीबी के मुद्दे पर रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देश का मध्यम वर्ग अब गरीब हो गया है और गरीबों की स्थिति और खराब हो गयी है। कहा कि कहां गए वो जो कहते थे कि अच्छे दिन आ रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। एक खबर को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि ''जो पहले मध्यवर्ग में थे, अब ग़रीब हैं जो पहले ग़रीब थे, अब कुचले जा रहे हैं। कहाँ गए जो कहते थे अच्छे दिन आ रहे हैं दरअसल, खबर में दावा किया गया है कि 2020 में 7.6 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं और गरीबों की संख्या बढ़ रही है। वहीं कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी आरोप लगाया कि 'अच्छे दिन' आने का इंतजार करते-करते लोग अपने बेहतरीन दिन गंवाते जा रहे हैं। बता दें कि पिछले कई दिनों से राहुल गांधी देश में बढ़ रही महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र को निशाने पर ले रहे हैं। उन्होंने रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि पीएम मोदी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फेल है। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए यह दावा भी किया था कि एलपीजी के दाम बढ़ने से लाखों ऐसे परिवार हैं जिन्हें चूल्हा फूंकने को मजबूर होने पड़ रहा है।