
ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस के 200 करोड़ वाले क्लब में एंट्री पा चुकी है। इस तरह सलमान खान की सफल फिल्मों में एक फिल्म का नाम और जुड़ गया है, जिसे लेकर चर्चाओं का दौर भी अब तक जारी है। जिन्होंने अनुमान लगाया था कि क्रिकेट वर्ल्ड कप के कारण भारत की कमाई में अच्छा-खासा अंतर आएगा, वो भी फेल साबित हो रहे हैं। दरअसल गिरावट के बावजूद फिल्म ने दो सौ करोड़ का बिजनिस कर लिया है। यह बात सच है कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान 16 जून को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन वह भी कवर कर लिया गया। इससे भारत की पूरी टीम बहुत खुश है और उसने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए जश्न मनाया है। इस सफलता के मौके पर सलमान एक साक्षात्कार के दौरान कहते देखे गए कि 'किसी फिल्म की सफलता बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर डिपेंड होती है। इससे मालूम चलता है कि लोग आपकी फिल्म को पसंद कर रहे हैं या फिर नापसंद करते हैं। अब इस बात से तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म को किसी ने कितने स्टार्स दिए हुए हैं।' इसके साथ दर्शकों ने कैटरीना कैफ के काम की जबरदस्त तारीफ की है। दरअसल इस फिल्म का हिस्सा बने कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने कैटरीना के साथ एक सेल्फी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि 'क्या शानदार परफॉर्मेंस भारत में इन्होंने दी है।' वहीं अपने जमाने के शानदार हीरो जैकी श्रॉप कहते दिखे हैं कि 'मैं तो सलमान के पिता का रोल करके बेहद खुश हूं।' यहां आपको बतला दें कि भारत के साथ सलमान ने फिल्मी दुनिया में दो सौ करोड़ी फिल्में देने में इतिहास रच दिया है। दरअसल इससे पहले सलमान की किक, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान और टाइगर जिंदा है ने दो सौ करोड़ की कमाई करके सभी को चौंका दिया था। अब भारत ने वही काम कर दिखाया है, जिससे उनके फैंस भी खासे खुश हैं।