
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने अहमदाबाद की कंपनी जाइडस कैडिला की तीन खुराक वाले टीके 'जाइकोव-डी' की एक करोड़ डोज खरीदने का आदेश दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि यह वैक्सीन टीकाकरण अभियान में इसी माह शामिल हो जाएगी।
शुरुआत में इसे वयस्कों को लगाने में प्राथमिकता दी जाएगी। यह देश में विकसित दुनिया का पहला ऐसा टीका है, जो डीएनए-आधारित और बिना इंजेक्शन वाला है। 'जाइकोव-डी' पहला ऐसा टीका है, जिसे भारत ने 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सिनेशन के लिए मंजूरी दी है। टैक्स को छोड़कर इसकी कीमत करीब 358 रुपए रखी गई है। इस कीमत में 93 रुपए की लागत वाले 'जेट एप्लीकेटर' का खर्च भी शामिल है। इसकी मदद से ही टीके की खुराक दी जाएगी। इसकी तीन खुराकों को 28 दिनों के अंतराल पर दिया जाना है। 'जाइकोव-डी' को 20 अगस्त को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली थी।