
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी और नेपाल में काठमांडू के बीच बस सेवा कोविड-19 महामारी के कारण डेढ़ साल से अधिक समय तक निलंबित रहने के बाद फिर से शुरू हो गई। 45 सीटों वाली एक बस मंगलवार दोपहर सिलीगुड़ी जंक्शन बस टर्मिनस से कुछ यात्रियों को लेकर काठमांडू के लिए रवाना हुई। सिलीगुड़ी बस ओनर्स एंड बुकिंग एजेंट्स एसोसिएशन के अनुसार बस काकरविता, लालगढ़, नौबिस होते हुए काठमांडू पहुंचेगी। सोसिएशन के अध्यक्ष संतोष साहा ने कहा कि बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को सभी सीओवीआईडी -सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन करने के अलावा, पूरी तरह से टीकाकरण करवाना होगा। बस मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 3 बजे सिलीगुड़ी से काठमांडू के लिए रवाना होगी। बताया गया कि टिकट की कीमत 1,500 रुपये है। टूर आपरेटरों ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि बस सेवा के फिर से शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। संतोष साहा ने कहा कि यह दोनों देशों के लिए खुशी की बात है कि डेढ़ साल के अंतराल के बाद बस सेवाएं फिर से शुरू हुई हैं। उन्होंने कहा, 'पर्यटन पर भारी असर पड़ा है। हम समस्याओं का सामना कर रहे हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि आने वाले दिन पर्यटन के लिए अच्छे होंगे' साहा ने आगे उम्मीद जताई कि बस सेवाओं के फिर से शुरू होने से दोनों देशों के बीच संबंध और भी मजबूत होंगे। एक बस यात्री ने कहा, 'बस सेवा जारी रखनी चाहिए। आप सेवाओं में सुधार कर सकते हैं। लोग इन सेवाओं के साथ यात्रा करने का फैसला करेंगे। इससे लोगों से लोगों के बीच संबंध बेहतर होंगे। हमारी सरकारें पहले से ही एक अच्छे संबंध साझा करती हैं। लोगों से लोगों के बीच संबंध सबसे महत्वपूर्ण हैं।