
नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति,एम.वेंकैया नायडू ने देश के लोकतांत्रिक चरित्र की रक्षा में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और मीडिया से निष्पक्ष तरीके उद्देश्यपूर्ण समाचार व सूचना प्रदान करने का आग्रह किया। साप्ताहिक पत्र ’लॉयर’ की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर नेल्लोर में आयोजित ’तुंगा पांडुगा’ समारोह में शामिल हुए श्री नायडू ने पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों में मूल्यों के पतन पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने मीडिया से उच्च मानकों को बनाए रखने और आदर्शों पर आधारित पत्रकारिता को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी सहित अनेक नेता पत्रिकाओं और समाचारपत्रों के माध्यम से सामाजिक आंदोलनों के अग्रदूत बने रहे। आज भी, मीडिया लोगों में जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि मीडिया ने कैसे स्वच्छ भारत अभियान को एक जन-आंदोलन में बदल दिया। मीडिया को हमेशा सत्य, निष्ठा और सटीकता के मूल्यों को बनाए रखना चाहिए। नायडू ने कहा कि उन्हें दूसरों के दबावों के आगे नहीं झुकना चाहिए। उन्होंने मीडिया घरानों से कृषि, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तीकरण से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को कृषि संबंधी विषयों को स्थान देने और इसके लिए कुछ विशेष कार्यक्रम बनाने का सुझाव दिया। उपराष्ट्रपति ने पत्रकार बिरादरी की सराहना की जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान निरंतर काम करते हुए कोविड से संबंधित उपयुक्त व्यवहार और टीके लेने की आवश्यकता को लेकर लोगों में अत्यंत जरूरी जागरूकता लाई। उन्होंने महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। कॉफी टेबल बुक का विमोचन करते हुए, श्री नायडु ने साप्ताहिक समाचारपत्र ’लॉयर’ का 40 साल तक सफलतापूर्वक प्रकाशन व संचालन करने के लिए इसके संस्थापकों और प्रबंधन की सराहना की।