
नई दिल्ली । कुछ दिन पहले ही जांच एजेंसियों के चीफ का कार्यकाल दो वर्ष से 5 वर्ष तक बढ़ाने का अध्यादेश आया था। इस अध्यादेश के बाद केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के प्रमुख के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुख संजय कुमार मिश्रा सेवा के दिनों में एक साल का विस्तार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। वे गुरुवार को सेवानिवृत्त होने वाले थे, अब 18 नवंबर, 2022 तक पद पर रहेंगे।