YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के ‎‎खिलाफ गिरफ्तारी वारंट - डांस कार्यक्रम कैं‎सिल करने और दर्शकों का पैसा वापन नहीं करने का मामला

 हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के ‎‎खिलाफ गिरफ्तारी वारंट - डांस कार्यक्रम कैं‎सिल करने और दर्शकों का पैसा वापन नहीं करने का मामला

लखनऊ । पैसा लेकर डांस का कार्यक्रम कैं‎सिल करने और ‎टिकट खरीदने वालों का पैसा वापस नहीं करने को लेकर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई है। लखनऊ के एसीजेएम शांतनु त्यागी की कोर्ट ने इस अपराधिक मामले में डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी। दरअसल मामला 2018 से जुड़ा है। सपना चौधरी ने लखनऊ में एक कार्यक्रम का करार किया था। इसके लिए उन्होंने पैसे भी लिए थे लेकिन ऐन वक्त पर कार्यक्रम रद्द कर दिया गया और दर्शकों के पैसे भी नहीं लौटाए गए। इस मामले में सपना चौधरी के साथ ही आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। 14 अक्टूबर 2018 को आशियाना थाने के सब इंस्पेक्टर फिरोज खान ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई थी. 13 अक्टूबर 2018 को आशियाना इलाके में डांसर सपना चौधरी का एक कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसमें प्रति व्यक्ति 300 रुपए में ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बेचे गए थे। उस प्रोग्राम को देखने के लिए शाम से ही वहां पर हजारों लोग टिकट लेकर मौजूद थे। रात 10 बजे तक जब सपना चौधरी नहीं आई तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। आयोजकों ने टिकट खरीदने वालों के पैसे भी वापस नहीं किए। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने कार्यक्रम स्थल पर हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दी। आक्रोशित भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मेहनत-मशक्कत करनी पड़ी थी। पूरे हंगामे की जांच के लिए तत्कालीन एसएसपी ने आदेश दिए थे। जांच के बाद पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, पहल इंस्टीट्यूट के इबाद अली, अमित पांडे, रत्नाकर उपाध्याय के साथ-साथ सपना चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। 4 सितंबर 2021 को कोर्ट ने इस मामले में सपना चौधरी की डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर दी थी। जिसके बाद चली न्यायिक प्रक्रिया के तहत सपना चौधरी के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी।
 

Related Posts