
नई दिल्ली । भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 10 हजार के ऊपर बनी हुई है। 24 घंटों में देश में संक्रमण के 10 हजार 302 नए मामले सामने आए। इस दौरान 267 मरीजों ने दम तोड़ दिया। फिलहाल, देश में 1 लाख 24 हजार 868 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। नए आंकड़ों को मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 44 लाख 99 हजार 925 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 4 लाख 65 हजार 349 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 906 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमित लोगों की कुल संख्या 66,28,744 हो गई है और मृतकों की कुल संख्या 1,40,707 हो चुकी है। राज्य में गुरुवार की तुलना में कोरोना के नए मामलों और संक्रमण से मरने वालों की संख्या में कमी आई है। गुरुवार को 963 नए मामले सामने आए थे और 24 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए और किसी रोगी की मौत नहीं हुई तथा संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए जाने वाले आंकड़ों में यह बात सामने आई है।
आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14,40,605 हो गई है। इनमें से 14.15 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 25,095 है। एक दिन पहले दिल्ली में कुल 56,689 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 5,754 नए मामले सामने आने संक्रमितों की संख्या 50,89,849 हो गई, जबकि 49 और मरीजों की जान चले जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 37,051 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा 1109 नए मामले एर्णाकुलम से सामने आए हैं। तिरुवनंतपुरम में 929 और कोझिकोड 600 नए रोगियों का पता चला। विभाग के अनुसार शुक्रवार को 6489 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं और अबतक 49,90,817मरीज ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को जितने नए मरीज सामने आए, उससे ज्यादा मरीज ठीक हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना टीके की शुक्रवार तक 115.73 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा शुक्रवार शाम सात बजे तक 46 लाख से अधिक खुराक दी गई है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान, प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने के साथ 16 जनवरी को शुरू हुआ था।