
नई दिल्ली । टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन, रवि दहिया और भारतीय हॉकी टीम के सदस्य बहुत जल्द आपके पास के स्कूल का दौरा कर सकते हैं।दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 अगस्त को अपने आवास पर टोक्यो ओलंपिक विजेताओं के साथ मुलाकात की थी,इस दौरान सभी खिलाड़ियों से छात्रों से मिलकर उन्हें प्रेरित करने को कहा था।पीएम मोदी ने 75 खिलाड़ियों से देश के 75 स्कूलों का दौरा करने को कहा था।भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और शिक्षा मंत्रालय ने इसके लिए ‘चैंपियंस से मिलो’ कार्यक्रम के रूप में मेगा प्लान तैयार किया है।दो साल तक चलने वाले कार्यक्रम के लिए खिलाड़ियों से बातचीत शुरू कर दी गई है। ओलंपिक खिलाड़ियों का स्कूल दौरा अगले साल जनवरी से शुरू होगा।
जानकारी के मुताबिक 75 ओलंपियन दो वर्षों में पूरे भारत के 75 स्कूलों का दौरा करने वाले है। इस दौरान खिलाड़ी स्कूली छात्रों के साथ एक घंटा बिताएंगे।ओलंपिक खिलाड़ी बच्चों को संतुलित भोजन, फिटनेस और खेल के महत्व के बारे में बताएंगे।खिलाड़ी इस दौरान छात्रों के साथ कोई खेल भी खेल सकते हैं।कार्यक्रम में ‘फिट इंडिया क्विज’ को भी जोड़ा जाएगा।इसके जरिए बच्चों को ओलंपिक खिलाड़ियों और उनके खेल से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
कार्यक्रम के शुरू होने से पहले, दिसंबर में दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में खेल एवं युवा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के साथ 1000 स्कूल के छात्र और टोक्यो ओलंपिक के प्रमुख खिलाड़ी शामिल होने वाले है। इस कार्यक्रम में छात्र ओलंपिक खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने वाले है। मोदी सरकार की ओर से कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ थीम के तहत आयोजित होगा।
जानकारी के मुताबिक ये कार्यक्रम चुने गए शहरों और कस्बों के स्कूलों में मौजूद ऑडिटोरियम या फिर हॉल में होगा। मेजबान स्कूल और शिक्षा बोर्ड के सहयोग से संदेश फैलाने के लिए सरकार फिट इंडिया आइकॉन को जोड़कर इसके लिए एक व्यापक डिजिटल अभियान चलाएगी।सरकार की कोशिश है कि टोक्यो ओलंपिक में जिस तरह से भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है, उसे और आगे बढ़ाया जाए।बता दें कि भारत ने टोक्यो ओलंपिक से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।