
लखनऊ ।बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने मांग की हैं कि किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने के लिए नया कानून बनाए और किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लें। मायावती ने ट्वीट कर कहा, देश में तीव्र आंदोलन के बाद तीन विवादित कृषि कानूनों की वापसी की केंद्र सरकार की घोषणा का देर आए दुरुस्त आए कहकर स्वागत किया गया, किन्तु इस चुनावी स्वार्थ व मजबूरी का फैसला बताकर भाजपा सरकार की नीयत पर भी शक किया जा रहा है।अतः इस बारे में कुछ और ठोस फैसले जरूरी हैं।मायावती ने कहा इसके लिए केंद्र किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने के लिए नया कानून बनाने तथा देश की आन, बान व शान से जुड़े अति गंभीर मामलों को छोड़कर आंदोलित किसानों पर दर्ज बाकी सभी मुकदमों की वापसी सुनिश्चित करे।
मायावती ने कहा,वैसे पूर्व में देश ने खासकर कांग्रेस पार्टी श्रीमती इंदिरा गांधी सरकार के अहंकार एवं तानाशाही वाले रवैये को काफी झेला है, लेकिन देश को उम्मीद है कि पूर्व की तरह वैसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो।’’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले करीब एक वर्ष से अधिक समय से विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की शुक्रवार को घोषणा की थी।