
मुंबई, । विदेश में मिल रहे कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए मुंबई महानगरपालिका समेत महाराष्ट्र सरकार अलर्ट मोड में है. दरअसल विदेश में मिल रहे कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए मुंबई आने वालों को स्क्रीनिंग और जांच करानी होगी। गौरतलब हो कि शिक्षा, नौकरी और काम के लिए मुंबई से हजारों की संख्या में लोग विदेश में जाते हैं। ऐसे में क्रिसमस और नए साल पर छुट्टी मिलने के बाद इनके स्वदेश लौटने की अधिक संभावना है। इस बीच विदेश में मिल रहे कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए विदेश से मुंबई लौटने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के साथ टेस्टिंग अभी से शुरू कर दी गई है। मुंबई शहर में कोरोना के नए स्ट्रेन के घुसने से पहले ही उसे समाप्त करने की रणनीति मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने बनाई है। इसके तहत मनपा के करीब १६३ स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्टिंग को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।