
नई दिल्ली । कोविड-19 टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा अपडेट जारी किया। विभाग ने बताया कि शनिवार शाम तक देश भर में कोविड-19 टीकों की 116 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को शाम सात बजे तक 60,25,558 से अधिक खुराक दी गई और टीकाकरण अभियान में अब तक कुल 1,16,42,50,214 खुराक दी जा चुकी है।
इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट आने के बाद टीकाकरण अभियान के तहत दी गई कुल खुराक की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाए गए थे।