
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में 165 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की तैयारी हो गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को इन योजनाओं का उद्घाटन किया जिनमें झेलम और तवी बाढ़ नियंत्रण परियोजनाएं शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने 130.49 करोड़ रुपए की लागत वाले स्वास्थ्य, शिक्षा, शहरी बुनियादी ढांचे और आपदा प्रबंधन से संबंधित विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
प्रवक्ता ने कहा कि मंत्री ने झेलम और तवी बाढ़ नियंत्रण परियोजना के तहत बडगाम में केंद्रशासित प्रदेश स्तर के आपातकालीन संचालन केंद्र और पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण नियंत्रण भवन की आधारशिला भी रखी। प्रवक्ता ने कहा कि ये उप-परियोजनाएं झेलम और तवी बाढ़ नियंत्रण परियोजना का हिस्सा हैं, जिसे विश्व बैंक की ओर से 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता प्रदान की गई थी।