
नई दिल्ली । आज 26/11 के हमले की 13वीं बरसी है और लोग उस घाव को आज भी नहीं भूले हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 26/11 को कई जगहों पर आतंकी हमले हुए। इसमें 166 लोग मारे गए और 293 अन्य घायल हो गए। इस हमले में 18 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 26/11 मुंबई हमलों में मारे गए लोगों और शहीदों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश हमेशा उन सुरक्षा कर्मियों का आभारी रहेगा जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपनी जान गंवा दी। उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी समुद्री मार्ग से मुंबई पहुंचे और उन्होंने कई स्थानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें 18 सुरक्षा कर्मियों समेत 166 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘26/11 मुंबई हमलों के शहीदों और मृतकों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। देश सुरक्षाबलों की वीरता और बलिदान के लिए हमेशा आभारी रहेगा जिन्होंने राष्ट्र सेवा करते हुए अपनी जान गंवा दी।’
विदेश मंत्री जयशंकर ने 26/11 के हमले को याद करते हुए ट्वीट किया। अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने पड़ोसी पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसकी आतंकी नीतियों पर निशाना साधा है। मुंबई हमले की एक तस्वीर ट्वीट कर जयशंकर ने लिखा- ‘कभी नहीं भूलेंगे।’ जयशंकर ने जो ट्वीट किया है उसमें ताज होटल की इमारत से धुंआ निकल रहा है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा- मुंबई पर 26 नवंबर को हुए आतंकी हमले की 13वीं बरसी पर, हम उन मासूमों को याद करते हैं जिन्हें हमने खो दिया। उन हमलों में जान गंवाने वाले सभी लोगों को मेरी श्रद्धांजलि। हमारे सुरक्षा बलों ने 26/11 के हमलों के दौरान अनुकरणीय साहस का परिचय दिया। मैं उनकी बहादुरी और बलिदान को सलाम करता हूं।
गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूं और उन सभी सुरक्षाकर्मियों के साहस को सलाम करता हूं, जिन्होंने कायरतापूर्ण हमलों में आतंकवादियों का डटकर सामना किया। पूरे देश को आपकी वीरता पर गर्व रहेगा। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव आपके बलिदान का ऋणी रहेगा। इससे पहले भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्वीट किया- मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमले में सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि और बहादुर सुरक्षा कर्मियों को सलाम जिन्होंने बहादुरी से हमले का सामना किया। कांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया- ‘हम उन सभी पीड़ितों और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने 2008 में भीषण मुंबई हमलों के दौरान अपनी जान गंवाई। आतंक भारत की एकता और ताकत को नहीं तोड़ सकता।’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा- सीमा पर कठिन मौसम में परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करता है। आतंकवादी हमले में अपनी जान की बाज़ी लगाकर मासूमों को बचाता है। जान की नहीं, जहान की फ़िक्र करता है। परिवार की, गांव की, देश की शान है- ऐसा मेरे देश का जवान है। 26/11 हैशटैग मुंबईटेररअटैक के वीरों को नमन। जय हिंद!