
बॉलीवुड हीरो सैफ अली खान की बेटी और अभिनेत्री सारा अली खान और कार्तिक आर्यन इन दिनों इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल-2 की शूटिंग करने में व्यस्त हैं। इसलिए आजकल दोनों को साथ-साथ देखा जा रहा है। यहां आपको बतला दें कि पिछले दिनों दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। अब खबर आ रही है कि दोनों शिमला में घूमते स्पॉट किए गए हैं। दरअसल सारा और कार्तिक की यहां चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि शिमला की गलियों में ये दोनों अपना मुंह छुपाकर घूमते हुए स्पॉट किए गए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के मुंह छुपाने वाले वीडियो और फोटोज छाए हुए हैं। यहां आपको बतला दें कि शिमला के माल रोड पर जब सारा और कार्तिक मुंह ढंककर टहल रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया और अपने-अपने मोबाइल कैमरों में उन्हें कैद कर लिया। कार्तिक ब्लैक ट्रैक पेंट और व्हाइट जैकेट पहने चेहरे को आधा कवर किए हुए थे, जबकि सारा ने दुपट्टे से अपना चेहरा ढंका हुआ था। मुंह ढंकने के बावजूद फैंस ने उन्हें पहचान लिया और फिर क्या था दोनों ने भी सभी के साथ सेल्फी क्लिक की। एक फोटो में तो एक फैन कार्तिक को हग करती नजर आई है। वैसे यह पहला अवसर नहीं है जबकि दोनों अपना चेहरा छुपाए घूमते पकड़े गए हों, इससे पहले मुंबई में ईद के दिन भी ये मस्जिद के बाहर चेहरा छुपाए हुए ही स्पॉट किए गए थे। यह चेहरा छुपाने वाली आदत के कारण बॉलीवुड से लेकर मीडिया तक में सारा और कार्तिक के इश्क के चर्चे आम हो चले हैं। वैसे करण जौहर के चैट शो में सारा तो खुद ही कह चुकी हैं कि वो तो कार्तिक के साथ डेट पर जाना चाहती हैं। अब मौका मिला है तो उसे कैसे गंवा दें, इसलिए जगह-जगह यह जोड़ी स्पॉट हो रही है।