
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर सोमवार से आरंभ हो गया है। केंद्र सरकार तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का बिल पेश करेगी। जहां एक तरफ केंद्र सरकार बिल वापस लेने में जुट गई है वहीं प्रदर्शनकारी किसान आंदोलन जारी रखने में डटा हुआ है। खबरों के मुताबिक, भारत में प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस द्वारा किसानों से संसद का घेराव करने और वहां खालिस्तानी झंडा फहराने की अपील करते हुए एक ऑनलाइन वीडियो जारी किया है। इस वीडियो के बाद खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों ने खुफिया एजेंसियों द्वारा सतर्क रहने के लिए कहा है। गौरतलब है कि, इससे पहले दिल्ली के लाल किले पर खालिस्तानी झंडा फहराने की घटना हो चुकी है। आतंकी जीएस पन्नू का वीडियो सामने आने के बाद खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी किया। जिसके बाद संसद भवन के आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि किसान संगठन कृषि कानूनों के विरोध में एक साल से आंदोलन कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है। हालांकि किसानों ने सरकार के समक्ष एमएसपी गारंटी कानून समेत अपनी 6 मांगें रखी हैं।