
अमेरिकन शो ट्रेडस्टोन से श्रुति हासन एक नई मंजिल की तरह बढ़ चली हैं। दरअसल श्रुति एक ऐसी कलाकार हैं जिन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने के बाद बॉलीवुड में अपने अभिनय से दर्शकों के दिल पर राज किया है। अब खबर यह है कि एक्ट्रेस श्रुति हासन ने हॉलीवुड की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। बताया जा रहा है कि श्रुति बहुत जल्द अमेरिकन टीवी शो ट्रेडस्टोन में नजर आएंगी। इसके साथ ही श्रुति साउथ की ऐसी पहली स्टार बनने जा रही हैं जिन्हें अमेरिकन टीवी शो में काम करने का मौका मिला है। एक साक्षात्कार के दौरान श्रुति ने इस बारे में बताते हुए कहा कि इंग्लैंड में म्यूजिक शुरू करने के साथ ही उनके मन में इंडियन एक्ट्रेस के तौर पर बहुत से सवाल भी थे। इसलिए उन्होंने यूएस और यूके में ही एजेंट हायर कर लिए थे। शो मेकर्स ने जैसे ही ऑडिशन स्क्रिप्ट दी वैसे ही शूट करना भी शुरू कर दिया। श्रुति के मुताबिक उनके रोल की शूटिंग विदेश के अलावा भारत में भी होने जा रही है। जहां तक श्रुति के रोल का सवाल है तो अमेरिकन शो ट्रेडस्टोन में श्रुति नई दिल्ली के होटल में काम करने वाली वेटरेस नीरा पटेल की भूमिका निभा रही हैं। यह किरदार एक किलर का है, जिसे श्रुति निभा रही हैं। यह एक ऐसी किलर है जो अपनी पहचान छिपाने के लिए वेटरेस का काम करती है। श्रुति बताती हैं कि शो की शूटिंग जल्द ही बुडापेस्ट में प्रारंभ की जाएगी, जिसमें एक्टर मिशेल फोर्ब्स, पेट्रिक फ्यूजिट, माइकल गेस्टन और टेस हॉब्रिच अपना किरदार निभाते नजर आएंगे। इस तरह ग्लोबल आइकन में शुमार होतीं श्रुति हासन एक्टिंग के अलावा अपनी सिंगिंग के लिए भी मशहूर हैं। सिंगिंग की वजह से उनका लंदन आना-जाना लगा रहता है।