
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को लेकर लगातार खबरें आ रहीं थीं कि वो बहुत जल्द साहिर लुधियानवी की बायोपिक करते नजर आएंगे, लेकिन इसे कयास और मनगढ़ंत बताते हुए ऐसी किसी फिल्म में काम करने से साफ इंकार कर दिया है। दरअसल शाहरुख खान की पिछली फिल्म जीरो जिस तरह से बॉक्स ऑफिस में पिटी थी, उसके बाद उन्होंने कोई फिल्म साइन ही नहीं की। यह अलग बात है कि खबरों में बताया जाता रहा है कि शाहरुख ने संजय लीला भंसाली की फिल्म साइन की हुई है। एक बातचीत के दौरान शाहरुख ने खुद से कहा है कि वो अभी वो ऐसी किसी फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं। बकौल शाहरुख, 'फिलहाल तो मेरे पास कोई फिल्म नहीं है और न ही मैं किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं। यह सच है कि जब आपकी एक फिल्म खत्म होने को होती है तो आप दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर देते हैं और फिर अपनी अगली फिल्म में तीन-चार माह के लिए व्यस्त हो जाते हैं, लेकिन इस बार मैं ऐसा कुछ नहीं कर रहा, क्योंकि मेरा दिल इसके लिए गवारा नहीं कर रहा।' शाहरुख कहते हैं कि अभी उन्हें और वक्त चाहिए, जिसमें वो ज्यादा से ज्यादा फिल्में देख सकें, किताबें पढ़ सकें और कहानियां सुन सकें। इसके साथ ही शाहरुख अपना समय परिवार को देने की भी बात कहते नजर आते हैं। वो कहते हैं कि 'अब जबकि मेरे बच्चे बड़े हो गए हैं, अब वो कॉलेज में हैं, मेरी बेटी कॉलेज जाती है...बेटे का कॉलेज खत्म होने को आया है ऐसे में मुझे परिवार के साथ थोड़ा और वक्त बिताना चाहिए।' इस प्रकार कहा जा सकता है कि शाहरुख का किसी फिल्म को साइन नहीं करना जीरो की असफलता नहीं बल्कि परिवार की जिम्मेदारी भी है। इसलिए फैंस को अभी और समय इंतजार करना होगा कि वो अपने हीरो को बड़े पर्दे पर देख सकें। शाहरुख खुद फिल्मों में काम नहीं कर रहे तो क्या हुआ उनका प्रोडक्शन हाउस तो लगातार प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। दरअसल शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म 'बदला' पिछले दिनों ही रिलीज हुई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।