
कला की कद्र करना तो कोई अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से सीखे। यह बात इसलिए कही जा रही है, क्योंकि 'सुपर डांसर चैप्टर-3' के स्टेज पर शिल्पा ने ऐसा कुछ किया जिससे जज और दर्शकों की आंखें भी नम हो आईं। यहां आपको बतला दें कि इस शो की विनर सबसे छोटी 6 साल की प्रतिभागी रूपसा रही हैं, जिन्हें बतौर ईनाम 15 लाख रुपये और ट्रॉफी मिली है। शिल्पा कहती हैं कि रूपसा ने हफ्ते दर हफ्ते अपने परफॉर्मेंस को बेहतरीन किया है। इसलिए जब वो फाइनल के दौरान परफॉर्म कर रही थी तो उसके मूब्स और शॉर्पनेस को देखकर सभी दंग थे। इसी बीच शिल्पा शेट्टी जज की कुर्सी से उठीं और स्टेज पर पहुंचकर रुपसा के पैरों को चूम लिया। यह देख रुपसा के माता-पिता की आंखों से आंसू निकल आए, वहीं जज भी अपनी आंखों को भीगने से नहीं रोक पाए और तमाम दर्शक अपने आंखें पोंछते नजर आए। हद यह रही की टीवी पर यह शो देखने वालों की आंखें भी नम होती चली गईं। इस तरह एक तरफ एक छोटी बच्ची ने डांस के मैदान में जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई तो वहीं शिल्पा ने कला का इस कदर सम्मान करके सभी का दिल जीत लिया। दरअसल शिल्पा ने बतला दिया कि बच्चे-बच्चियों में वाकई भगवान बसा करते हैं, बस देखने वालों की आखें चाहिए। बहरहाल 'सुपर डांसर चैप्टर-3' का खिताब सबसे छोटी कंटेस्टेंट रूपसा बताब्याल ने अपने नाम कर सभी को चौंका दिया है। इससे पहले फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में निशांत रनर अप रहे।