
नई दिल्ली । तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रेैश में जान गवाने वालों में ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर भी शामिल थे। आज दिल्ली कैंटर के बरार स्क्वैयर में ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी और बेटी ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्हें मुखाग्नि देकर अंतिम यात्रा पर विदा किया गया। अपने पिता को याद करते हुए उनकी बेटी आशना लीडर ने उन्हें हीरो बताया। ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर की बेटी आशना लिड्डर ने कहा मैं 17 साल की होने जा रही हूं। वह 17 साल तक मेरे साथ रहे। हम खुशनुमा यादों के साथ आगे बढ़ेंगे। यह राष्ट्रीय क्षति है। मेरे पिता एक हीरो थे। वह मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे। शायद किस्मत में यही था और बेहतर चीजें हमारे रास्ते में आएंगी। वह मेरे सबसे बड़े प्रेरक थे। वहीं, उनकी पत्नी गीतिका लिड्डर ने कहा, ''हमें उन्हें एक अच्छी विदाई देनी चाहिए। मुस्कुराते हुए विदा करना चाहिए। मैं एक सैनिक की पत्नी हूं। मेरे लिए यह एक बड़ा नुकसान है। इससे पहले गीतिका को जब अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से पहले लिड्डर के शव पर रखे तिरंगे को जब सौंपा गया तो उन्होंने सिर झुकाकर उसे माथे से लगाया। वह देर तक रोती रहीं। पति को खोने का गम और देश सेवा के गर्व का मिलाजुला भाव उनके चेहरे पर देखने को मिल रहा था। आपको बता दें कि बेटी अहाना और पत्नी को छोड़कर गए लिड्डर का हाल ही में मेजर जनरल के पद पर प्रमोशन होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद खबर देश और उनके परिजनों को सुनने को मिली। डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह भी इस दौरान ब्रिगेडियर के परिवार को सांत्वना देते और ढांढस बंधाते नजर आए। वहीं, एनएसए अजीत डोभाल और तीनों सेना प्रमुखों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।