
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के को लेकर दुनियाभर में फैली चिंता के बीच केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक दिसंबर से 93 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं इसमें से 83 उन देशों से हैं जिन्हें ओमिक्रॉन के लिहाज से अत्यधिक जोखिम वाले देशों की श्रेणी में रखा गया है जबकि शेष अन्य देशों से हैं। 59 देशों में अब तक ओमिक्रॉन के केस रिपोर्ट हुए हैं।
इसके साथ ही सकार ने मॉस्क के उपयोग में कमी और कोरोना प्रोटोकॉल की कोताही को लेकर चेतावनी भी जारी की है। नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा, 'डब्ल्यूएचओ मॉस्क के उपयोग में आई कमी को लेकर चेतावनी जारी कर रहा है, कोरोना को लेकर वैश्चिक चिंता हैं। हमें याद रखना होगा कि दोनों वैक्सीन की डोज और मॉस्क बेहद अहम हैं। ' स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में ओवरआल पॉजिटिविटी रेट, पिछले सप्ताह 0.73 फीसदी था और पिछले 14 दिन से देश में लगातार 10000 से कम कोरोना केस रिपोर्ट हो रहे हैं। केरल और महाराष्ट्र, इन दो राज्यों में इस समय सबसे ज्यादा एक्टिव केस आ रहे हैं। जहां केरल से देश के 43 फीसदी और महाराष्ट्र से देश के 10 फीसदी केस रिपोर्ट हो रहे हैं।