YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

चार संदिग्ध गिरफ्तार, आईएस आतंकी होने का दावा, 3 बंगलादेश के रहने वाले

चार संदिग्ध गिरफ्तार, आईएस आतंकी होने का दावा, 3 बंगलादेश के रहने वाले

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें से तीन बांग्लादेश मूल के हैं तो वहीं एक भारतीय है। कोलकाता एसटीएफ का दावा है कि गिरफ्तार किए गए चारों संदिग्धों का संबंध इस्लामिक स्टेट (आईएस) से है। साथ ही ये सभी बांग्लादेश के जमात-उद-दावा से भी संबंध रखते हैं। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने सीलदा रेलवे स्टेशन की पार्किंग से गिरफ्तार किया। वहां से एक फोन, जिसमें कई तरह की फोटो, वीडियो, जिहादी टेक्सट, जिहाद से जुड़ी किताबें भी मिलीं। मोहम्मद जियाउर रहमान, ममूर राशिद जो कि बांग्लादेशी नागरिक हैं उन्हें भी देर रात को ही गिरफ्तार किया गया।
मोहम्मद जिआउर रहमान उर्फ मोहसिन उर्फ जाहिर अब्बास (नवाबगंज, बांग्लादेश), मोमुनर राशिद 33 साल (रंगपुर, बांग्लादेश)
इसके अलावा उनके ही दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन्हें हावड़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया, उनके पास इस्लामिक साहित्य भी मौजूद था। मोहम्मद सहीन आलम उर्फ अलामिन (राजसही, बांग्लादेश), रोबिउल इस्लाम (बीरभूम, पश्चिम बंगाल), तीनों गिरफ्तार बांग्लादेशियों ने भारत में शरण ली हुई थी और यहां पर भी अपने संगठन को बढ़ा रहे थे। जबकि जो भारतीय गिरफ्तार किया गया है, वह उनके मंसूबों को कामयाब कर रहा था। इसके लिए वह लगातार सोशल मीडिया पर अपना एजेंडा फैला रहे थे, इसके तहत डिजिटल डॉक्यूमेंट्स, वीडियो और ऑडियो वायरल हो गए थे। मालूम हो कि इससे पहले भी बंगाल में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पर संदिग्धों  को गिरफ्तार किया गया है। इनमें अधिकतर मामले बीरभूम से ही सामने आए थे।

Related Posts