
नई दिल्ली । हिंदू युवा वाहिनी के गुजरात प्रभारी योगी देवनाथ ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। ट्विटर पर तमाम लोग योगी देवनाथ की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं और उन्हें 'गुजरात का योगी' बता रहे हैं। योगी देवनाथ की तस्वीरें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भी वायरल हो रही हैं। इतना ही नहीं खुद योगी देवनाथ भी अपने ट्विटर पर खूब सक्रिय रहते हैं और लगातार तमाम पोस्ट और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। दरअसल, योगी देवनाथ गुजरात में हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुईं तो वे चर्चा में आ गए। लोग जब उनकी तस्वीरें पोस्ट करने लगे तो ट्विटर पर 'गुजरात का योगी' ट्रेंड करने लगा। इसके बाद योगी देवनाथ के ट्विटर हैंडल से पता चला कि वे खूब सक्रिय रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी देवनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं। योगी देवनाथ के ही नाम से उनकी एक वेबसाइट भी है जिसमें लिखा गया है कि वह गुजरात में हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी होने के साथ-साथ कच्छ संत समाज के अध्यक्ष हैं और अखिल भारतीय साधु समाज के सदस्य हैं। वे करीब 25 बरस से भारतीय जनता पार्टी के साथ भी जुड़े हुए हैं। साथ ही वे एकलधाम आश्रम के महंथ भी हैं।