YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

कामकाजी हैं तो इस प्रकार बनायें बेहतर रिश्ता 

कामकाजी हैं तो इस प्रकार बनायें बेहतर रिश्ता 

एक मजबूत रिश्ते के लिए उसमें प्यार व भरोसा होना बहुत मायने रखता है। अगर आप भी कामकाजी महिला हैं और ऐसे में घर और ऑफिस की दोहरी जिम्मेदारी के कारण एक-दूसरे के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाते हैं तो पति से इस बारे में खुलकर बात करें। कई बार पति-पति दोनो के बीच बात नहीं होने से भी रिश्ते में दूरी आने लगती है। ऐसे में कुछ आदतों को अपनाकर रिश्ते में फिर गर्माहट लायी जा सकती है। इसके लिए आप इन बातों का ध्यान रखें 
भरोसा रखें
दांपत्य जीवन में भरोसा व सम्मान बहुत मायने रखता है। हो सकता है कि काम अधिक होने के कारण पार्टनर देरी से घर आए। ऐसे में उनसे लड़ने व गलत समझने की जगह उनपर विश्वास दिखाएं। साथ ही उनकी बातों को समझते हुए उन्हें प्यार व सम्मान देते हुए उनका साथ दें। 
बातें करना न छोड़ें
किसी भी रिश्ते में दूरी तब आती है। जब पति-पत्नी में बातें कम होती है। हो सकता है कि आप दोनों काम के चक्कर में ज्यादा व्यस्त रहते हो। मगर फिर भी एक-दूसरे के लिए थोड़ा वक्त निकला जरूरी है। ऐसा जरूरी नहीं है कि आप लोग घंटों बैठ कर बातें करते रहे। इसकी बजाए आप बीच-बीच में अपने साथी को फोन कर उनका हाल-चाल पूछते रहे। इससे उन्हें अच्छा लगने के साथ आपके रिश्ते में मजबूती आने में मदद मिलेगी। 
तारीफ करें 
एक-दूसरे की तारीफ करने से भी रिश्ते में मजबूती आती है। असल में अपने साथी की तारीफ करने से उन्हें इस बात का एहसास होगा कि वे आपके लिए कितनी जरूरी है। आप चाहे तो कार्ड, फूल, या कोई खूबसूरत गिफ्ट देकर भी उन्हें स्पेशल फील करवा सकती हैं। इससे आपका रिश्ता गहरा होने में मदद मिलेगी।
क्वालिटी टाइम बितायें
आपके पास चाहे जितना मर्जी काम हो। मगर फिर भी सप्ताह में एक दिन साथी के लिए रखें। उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर एक-दूसरे को समझने की कोशिश करें। आप घर पर एक साथ खाना बनाने ओर खाने के साथ कोई मूवी देख सकते हैं। इसके अलावा बाहर घूमने जायें तो और भी अच्छा रहेगा। 
 

Related Posts