
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इस बार उनका प्रवास करीब दो घंटे का होगा। प्रधानमंत्री वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर स्थित करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट सहित 2095.67 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के तीन विकास कार्यक्रमों का शुभारम्भ भी करेंगे। उनमें एक ‘प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना’ के तहत प्रदेश के 20 लाख से अधिक लोगों को ग्रामीण आवासीय अधिकार रिकॉर्ड ‘घरौनी’ का वर्चुअली वितरण भी शामिल है। ग्रामीण इस प्रमाणपत्र का इस्तेमाल लोन लेने सहित अन्य कार्यों में कर सकते हैं। बीएचयू परिसर में 107 करोड़ से निर्मित शिक्षक शिक्षण अंतर-विश्वविद्यालयीय केंद्र और सात करोड़ से अधिक की लागत से केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान में निर्मित शिक्षक शिक्षा केंद्र, 130 करोड़ से महामना कैंसर सेंटर में डॉक्टर व नर्स छात्रावास और आश्रय गृह से संबंधित परियोजना का उद्घाटन भी शामिल है। इसके अलावा बीएचयू और आईटीआई करौंदी में आवासीय फ्लैट और स्टाफ क्वार्टर, आराजीलाइन ब्लॉक के भदरासी में 50 बेड के आयुष अस्पताल का लोकार्पण व पिंडरा तहसील में 49 करोड़ से राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास होगा। प्रधानमंत्री प्रयागराज और भदोही के लिए 269 करोड़ से छह लेन और मोहनसराय से मुगलसराय होते हुए चकिया तक चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के लिए 412.53 करोड़ की परियोजना की आधारशिला रखेंगे। वह सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर और ऋषि गोवर्धन से संबंधित पर्यटन विकास परियोजना के प्रथम चरण का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र के अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान में स्पीड ब्रीडिंग सुविधा, पायकपुर गांव में क्षेत्रीय अनुमोदक मानक प्रयोगशाला और पिंडरा तहसील में अधिवक्ता भवन का शुभारम्भ करेंगे। पीएम रामनगर के दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ संयंत्र के लिए बायोगैस आधारित बिजली उत्पादन संयंत्र की आधारशिला रखेंगे।