
नई दिल्ली । पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई है।बैठक में तय किया गया है, कि पार्टी परिवार के एक सदस्य को ही चुनाव में टिकट देगी।खबर है कि कमेटी की अगली बैठक शुक्रवार को होगी है।मीटिंग में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू , प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी , अजय माकन और सुनील जाखड़ भी मौजूद रहे।पंजाब में 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीष चौधरी ने कहा, स्क्रीनिंग कमेटी ने गुरुवार को 117 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की औऱ एक रणनीति बनाई गई है।फैसला लिया गया है कि परिवार के एक ही सदस्य को टिकट दिया जाएगा।परिवार में एक से ज्यादा सदस्य को टिकट नहीं मिलेगा।अगली बैठक को लेकर उन्होंने कहा, अगली मीटिंग जल्द ही आयोजित होगी। स्क्रीनिंग कमेटी के सभी सदस्य अगली बैठक में मौजूद रहने वाले हैं।
कांग्रेस नेता माकन ने कहा,चर्चा अच्छी रही, हम सभी उम्मीदवारों पर फैसला लेने वाले हैं, आज हमने चर्चाएं की। उन्होंने कहा,आने वाले दिनों में हम दोबारा बैठक करने वाले हैं। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू ने उम्मीदवारों के चयन के लिए आवेदन फॉर्म जारी किए थे।हाल ही में पंजाब चुनाव समिति के प्रमुख बनाए गए सिद्धू ने पिछले हफ्ते कहा था कि पार्टी ने उम्मीदवारों से आवेदन फीस नहीं लेने का फैसला किया है।साल 2017 में पंजाब में कांग्रेस ने 77 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की थी।