
नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली और लखनऊ को जोड़ने के लिए एक नया एक्सप्रेसवे लिंक बनाया जाएगा, जिससे दोनों शहरों के बीच आवागमन का समय कम होकर साढ़े तीन घंटे होने की उम्मीद है। गडकरी ने आगे कहा कि प्रस्तावित नए एक्सप्रेसवे लिंक का शिलान्यास अगले 10-12 दिनों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में किया जाएगा।
गडकरी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आईटीएस) के उद्घाटन के दौरान आगे कहा कि यह भारत में स्मार्ट और हरित राजमार्गों के एक नए युग की शुरुआत है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने दावा किया, 'नए एक्सप्रेसवे (लिंक) के पूरा होने के बाद हम दिल्ली और लखनऊ के बीच की दूरी साढ़े तीन घंटे में पूरी कर सकेंगे।'