
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने चुनावी राज्यों में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए इन राज्यों से वैक्सीनेशन में तेजी लाने को कहा है. राज्यों के साथ समीक्षा बैठक में केंद्र ने चुनाव वाले राज्यों में आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण के प्रसार की आशंका जताई. केंद्र ने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव है वहां कोरोना के ओमिक्रॉन के केस बढ़ सकते है, जिसे देखते हुए वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाए. खासकर उन जिलों में जहां वैक्सीनेशन कम हुआ है.
इसके साथ ही, केंद्र ने राज्यों से फेस्टिवल सीजन से पहले स्थानीय प्रतिबंध लगाने पर विचार करने को कहा है. केंद्र ने राज्यों को सतर्क रहने और मामले की पॉजिटिविटी,डबलिंग रेट और जिलों में नए मामलों के समूहों की निगरानी करने की सलाह दी.