
यह तो लगभग सभी जान चुके हैं कि शुजीत सरकार के डायरेक्शन में बन रही फिल्म गुलाबो सिताबों में अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार निभा रहे हैं, लेकिन कम ही लोगों को मालूम होगा कि इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हो रही है। जी हॉं इन दिनों नवाबों के शहर लखनऊ में फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की शूटिंग की जा रही है, जिसमें खुद अमिताभ बच्चन भी व्यस्त हैं। लखनऊ में अमिताभ के होने से स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है। बताया जा रहा है कि जब अमिताभ लखनऊ पहुंचे भी नहीं थे उसे पहले से ही उनके स्वागत में क्या-क्या किया जाना चाहिए इसकी तैयारी शुरु कर दी गई थी। सूत्रों की मानें तो लखनऊ के मशहूर शेफ ने उनके लिए खास तरह के पकवानों का इंतजाम किया, उन्हें उम्मीद थी कि लजीज खाना खाकर अमिताभ जरुर वाह कह उठेंगे, लेकिन यह क्या शेफ को तो मायूसी ही हाथ लगी है। दरअसल अमिताभ बच्चन की डेली डाइट का रुटीन इस तरह के पकवान का जायका लेने की इजाजत उन्हें नहीं देता है। यह तो सभी मानते हैं कि लखनऊ में दो चीजें शुरु से मशहूर रही हैं एक तो लखनऊ के नवाब और दूसरे लखनवी कबाब। इससे क्या क्योंकि अमिताभ तो पूरी तरह से शाकाहारी हैं, इसलिए ये नॉनवेज वाली थाली का इंतजाम तो बेकार ही हो गया। कुल मिलाकर शाही खानसामें तो अमिताभ की डाइट से खासे निराश हुए। बहरहाल फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग के साथ ही अमिताभ इन दिनों लखनऊ की मशहूर जगहों की सैर में व्यस्त हैं। इसी कारण पिछले दिनों ही अमिताभ ने सोशल मीडिया पर लखनऊ के केसरबाग की तस्वीर शेयर करके सभी को चौंका दिया था।