
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख हिंदी सिनेमा में 27 साल पूरे कर चुके हैं। ऐसे में जहां लोग उनकी उपलब्धियां गिना रहे हैं वहीं कुछ लोग उनके अभिनय के किस्से भी आम कर रहे हैं। इस दौरान किंग खान शाहरुख ने भी सिनेजगत को योगदान के लिए आभार जताया है। यहां फैंस हैं कि अपने हीरो को लगातार बधाई दिए चले जा रहे हैं। अपने फैंस को शुक्रिया अदा करते हुए शाहरुख खान ने भी सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो पोस्ट किया। दरअसल शाहरुख ने अपनी पहली फिल्म दीवाना का आइकॉनिक सीन रीक्रिएट किया है। इस वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख बाइक पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इसके बैकग्राउंड पर फिल्म दीवाना का हिट सॉन्ग 'कोई ना कोई चाहिए' सुनाई देता है। यहां आपको बतला दें कि शाहरुख की पहली फिल्म दीवाना 25 जून1992 को ही रिलीज हुई थी, जिसको पूरे 27 साल हो चुके हैं। इसे याद करते हुए शाहरुख वीडियो के कैप्शन में लिखते हैं कि ' 'सभी को इन 27 सालों के सफर के लिए शुक्रिया। बाइक्स के लिए धन्यवाद शरद।' यही नहीं शाहरुख ने वीडियो में भी अपने फैंस और चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है। गौरतलब है कि फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद से शाहरुख किसी और फिल्म को साइन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में उनका अपनी पहली फिल्म को यूं याद करना वाकई लोगों को उनके बेहतरीन पलों की याद दिलाता प्रतीत हो रहा है।