
नई दिल्ली । कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के बीच दुनिया के कई देशों में बूस्टर डोज लगने शुरू हो गए हैं। अपने देश में भी कुछ विशेष श्रेणी के लोगों को प्रिकॉशन डोज के तौर पर कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक दी जाएगी। सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार इस कैटेगरी में स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के अलावा हृदय रोग जैसी कुछ गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 60 साल से अधिक उम्र के लोग आएंगे। अगर आप या आपके सगे-संबंधी इस कैटेगरी में आते हैं तो कैसे पता चलेगा कि तीसरी खुराक किस दिन लगेगी? आइए जानते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाए जाने की तारीख से 9 महीने या 39 सप्ताह पूरे होने के बाद ही तीसरी खुराक लगेगी। इसके लिए कोविन पर रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। एक इंटरव्यू में कोविन प्रमुख डॉ. आरएस शर्मा ने बताया कि दो डोज लगवाने वाले हेल्थकेयर वर्कर्स और गंभीर बीमारियों वाले वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर शॉट के लिए पंजीकरण कराने के लिए मोबाइल पर एसएमएस आएगा।
एहतियात के तौर पर तीसरी डोज 10 जनवरी 2022 से लगने वाली है। बूस्टर डोज के तौर पर कौन सी वैक्सीन लगेगी, जल्द ही इसको लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। अभी यह भी पता नहीं है तीसरी डोज उसी वैक्सीन की होगी जिसकी दो लगी है या बदली जाएगी। समझा जा रहा है कि एक दो दिन में सब स्पष्ट हो जाएगा। हालांकि 15-18 साल के बच्चों को कोवैक्सिन लगेगी। डॉ. शर्मा ने कहा, 'वरिष्ठ नागरिक पहले से ही कोविन प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर होंगे क्योंकि वे पहले ही दो डोज ले चुके होंगे। हम भी जानते हैं कि उन्होंने आखिरी डोज कब ली थी। जैसे ही दूसरा डोज लिए 9 महीने पूरे हो जाएंगे, कोविन एप इस सूचना के साथ एक एमएमएस भेजेगा कि अगर उन्हें गंभीर बीमारी है तो वे अब प्रिकॉशनरी डोज ले सकते हैं।' इसके बाद यूजर उसी मोबाइल नंबर से प्रिकॉशनरी (बूस्टर) डोज के लिए बुकिंग कर सकते हैं। डॉ. शर्मा ने बताया है कि हेल्थकेयर वर्कर्स को भी यह जानकारी दी जाएगी कि वे बूस्टर शॉट के लिए पात्र हो गए हैं। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में बताया था कि एहतियाती खुराक अगले साल 10 जनवरी से 60 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी वाले नागरिकों को उनके डॉक्टर की सलाह पर दी जाएगी।