
कॉप कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला का फर्स्ट सॉन्ग मैं दीवाना तेरा रिलीज हो चुका है। इस सॉंग को जहां दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन पर फिल्माया गया वहीं वरुण शर्मा भी इसमें नजर आए हैं। मैं दीवाना तेरा सॉंग को गुरु रंधावा ने लिखा है और आवाज भी दी है। जबकि संगीत सचिन-जिगर और गुरु रंधावा का है। इस गाने में कृति सेनन और दिलजीत पार्टी मूड नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर सॉंग वायरल हुआ है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। जिसने भी गाने को देखा है वह यही कहता है कि गाना फुल ऑन एंटरटेनिंग है। इस सॉंग की शुरुआत एक डायलॉग से होती है, जिसमें कहा जाता है कि 'पहला नहीं पर ओरिजनल लड़की पटाने वाला सॉन्ग।' यहां आपको बतला दें कि इससे पहले जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था तो उसे भी खूब पसंद किया गया था। बहरहाल ट्रेलर के बाद सॉंग को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फैंस तो यही कह रहे हैं कि फिल्म पर्दे पर आने से पहले ही ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है। बहरहाल सभी को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार तो है ही। यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।