YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आर्टिकल

स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा

स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा

..
एक वर्ष लो और बीत गया , नया वर्ष फिर से है आया
सुख सद्भाव शांति का मौसम, फिर भी अब तक लौट न पाया

नये वर्ष संग सपने जागे , गये संग सिमटी आशायें
दुनियां ने दिन कैसे काटे, कहो तुम्हें क्या क्या बतलायें

सदियां बीत गयी दुनियां की, नवीनता से प्रीति लगाये
हर नवनीता के स्वागत में, नयनों ने नित पलक बिछाये

सुख की धूप मिली बस दो क्षण, अक्सर घिरी दुखों की छाया
पर मानव मन निज स्वभाव वश, आशा में रहता भरमाया

आकर्षक पंछी से नभ से, गाते नये वर्ष हैं आते
देकर सीमित साथ समय भर, भरमा कर सबको उड़ जाते

अच्छी लगती है नवनीता, क्योकि चाहता मन परिवर्तन
परिवर्तन प्राकृतिक नियम में, भरा हुआ अनुपम आकर्षण

स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा, तुमसे हैं सबको आशायें
नये दिनों नई आभा फैला, हरो विश्व की सब विपदायें

मानवता बीमार बहुत है, टूट रहे ममता के धागे
करो वही उपचार कि जिससे, स्वास्थ्य बढ़े शुभ करुणा जागे

सदा आपसी ममता से मन, रहे प्रेम भावित गरमाया
आतंकी अंधियार नष्ट हो, जग को इष्ट मिले मन भाया

मन हो आस्था की उर्जा, सज पाये संसार सुहाना
प्रेम विनय सद्भाव गान हो, भेदभाव हो राग पुराना

स्वागत है नव वर्ष तुम्हारास्वागत है नव वर्ष तुम्हारा
(लेखक-प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव )
 

Related Posts