
नई दिल्ली । अनेक राज्यों में कोरोना हो चुका है। पश्चिम बंगाल, केरल और कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के मामलों में बड़ा उछाल देखा गया। पश्चिम बंगाल में 4,512 मामले सामने आए, जो पिछले दिन की तुलना में 1,061 अधिक हैं। वहीं, केरल में 2,435 और कर्नाटक में 1,033 नए मामले सामने आए। पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में शुक्रवार को 3,451 मामले सामने आए थे, जिनमें अकेले कोलकाता से 1,954 मामले थे।
संक्रमण से मरने वाले नौ लोगों में कोलकाता एवं उत्तर 24 परगना से दो-दो लोग हैं। इसी तरह केरल में शनिवार को 2,435 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,40,487 हो गई। वहीं, 22 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 48,035 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मौत के शनिवार के आंकड़े के अलावा राज्य में कोरोना से मौत के नए मामलों में 219 ऐसे मामले भी शामिल हैं, जिन्हें केंद्र के नये दिशानिर्देशों एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर आधारित अपील मिलने के बाद कोरोना से हुई मौत के आंकड़े में शामिल किया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में फिलहाल 18,904 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 10.7 फीसदी अस्पताल में भर्ती हैं। आज 2,704 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 51,81,981 हो गई। कर्नाटक में शनिवार को संक्रमण के 1,033 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,08,370 हो गई। वहीं पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 38,340 हो गई। राज्य में 9,386 मरीजों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि आज 354 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,60,615 हो गई। नए मामलों में से सबसे ज्यादा 810 मामले शहरी बेंगलुरु से सामने आए हैं।